Home Latest News सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ के संरक्षण में चल रहा अवैध अस्पताल, मरीजों...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ के संरक्षण में चल रहा अवैध अस्पताल, मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ !

0
2

जनपद लखीमपुर खीरी ने आए दिन अस्पतालों में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ के मामले सामने आते है जिससे अधिक अस्पतालों का पंजीकरण के साथ मानक के अनुसार भी नहीं होते ऐसा ही एक अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) फूलबेहड़ के संरक्षण में एक गैर पंजीकृत और अवैध अस्पताल संचालित होने का गंभीर मामला सामने आया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह अवैध अस्पताल CHC से मात्र तीन किलोमीटर दूर मील पुरवा चौराहे पर शांति हेल्थ केयर सेंटर के नाम से संचालित हो रहा है। इस अस्पताल का मालिक कथित रूप से जिला अस्पताल में तैनात एक सरकारी डॉक्टर के सहयोगी के रूप में काम करता रहा है। आरोप है कि उसी के संरक्षण में इस अवैध चिकित्सकीय इकाई का संचालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि अस्पताल जैसी आलीशान इमारत में न तो लाइसेंस है और न ही कोई पंजीकरण संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हैं। बिना किसी मानक और पंजीकरण के मरीजों का इलाज खुलेआम किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों की जान के साथ सीधा खिलवाड़ हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अवैध अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई कर अस्पताल को तुरंत सील करने की मांग की है। अगर प्रशासन ने जल्द ही संज्ञान नहीं लिया तो यह मामला किसी बड़ी अनहोनी को जन्म दे सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here