लखनऊ, बक्शी का तालाब तहसील क्षेत्र अंतर्गत रबी के सीजन में किसानों की बढ़ती जरूरतों के बीच साधन सहकारी समिति लिमिटेड भटेसुवा में खाद की कमी से किसानों में आक्रोश फैल गया। बीते दिनों समिति पर 390 बोरी डीएपी खाद उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें से केवल 200 बोरी का वितरण किया जा सका। बाकी 190 बोरी का वितरण पॉस मशीन (अंगूठा लगाकर खाद वितरण करने वाली मशीन) के नेटवर्क फेल हो जाने के कारण रुक गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय थाना इटौंजा की पुलिस और एडीओ कोऑपरेटिव बीकेटी की मौजूदगी में समिति के सचिव ने किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण शुरू कराया। हालांकि, बचे हुए किसानों को शांत करने के लिए उनके नाम रजिस्टर में दर्ज किए गए।भटेसुवा समिति पर दबाव इसलिए भी बढ़ा है क्योंकि आसपास की दो अन्य समितियां—शिवरी और मुसपिपुरी—काफी समय से बंद हैं। इन क्षेत्रों के किसानों को अब भटेसुवा समिति से ही खाद लेना पड़ रहा है। किसानों की शिकायत है कि रबी के पीक सीजन में खाद की यह कमी फसल की बुआई पर गहरा प्रभाव डाल सकती है।किसानों की मांग है कि तत्काल एक ट्रक डीएपी खाद समिति पर भेजा जाए। मामले को लेकर माननीय मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री समेत संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भेजा गया है,
जिसमें खाद का कोटा बढ़ाने की अपील की गई है।किसानों का कहना है कि यदि समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, तो उन्हें फसल उत्पादन में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह मामला अब जिला प्रशासन और राज्य सरकार के लिए एक चुनौती बन गया है।