स्टेशन रोड निवासी शाहिद पान धाबली लगाने आड़ मे सोशल मिडिया पर जाती सूचक शब्द लिखा की अब सबसे अधिक पवित्र गाय का मूत्र नहीं रहा… पवित्रा के पंडिताइन ने यह बाजी मार ली है यहां शब्द कहा आया सोचने बात है
ढेबरूआ पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगड़ने पर बढ़नी चौकी पुलिस ने आपत्तिजनक जाती सूचक टिप्पणी करने सोशल मीडिया द्वारा युवा नेता पंकज चतुर्वेदी ने थाने पर रिपोर्ट कर ब्राह्मण समाज का अपमान होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई बढ़नी चौकी द्वारा शाहिद की मोबाइल चेक करने पर जांच सही निकला जिस पर थ थाने की कार्रवाई होते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी लिख गया शाहिद खान द्वारा अब सबसे अधिक पवित्र गाय मूत्र नहीं रहा पवित्रता के इस दौड़ में इटावा के पंडिताइन ने यहा बाजी मार ली शब्द का सोशल मीडिया में पोस्ट किया शाहिद जिस कारण जाति शब्द कहां से आया किसका सपोर्ट है शाहिद खान के मोहल्ले में जांच पड़ताल में पता चला कुछ ऐसे युवा व्यक्ति हैं जो विदेशों में बैठकर उत्साहित करके पोस्ट करवाने के लिए प्रेरित करते थे जो की तमाम युवा ऐसे प्रेरित होकर नेपाल विदेश में बैठकर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर खर्च देने पर पोस्ट करवाते हैं लेकिन पोस्ट करने वाले को यह भी नहीं पता शब्द का मतलब क्या है इसी प्रकार नाथूराम गोडसे के बारे में हत्यारा करके पोस्ट किया गया था
पुलिस कंप्लेंट के बाद हुआ वह व्यक्ति विदेश में उसके घर द्वारा क्षमा मांगा गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सख्त नियम लागू किया गया है भारत देश के खिलाफ सेना खिलाफ मोदी योगी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर सत्य सख्त कार्रवाई होगी ADJ लखनऊ का सख्त आदेश है इसके बावजूद सोशल मीडिया में युवा अभद्र टिप्पणियों में बाज नहीं आते हैं ऐसे लोगों की निगरानी देखी जा रही है सोशल मीडिया पुलिस शाहिद पुत्र सोहराब गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है जो जो भी व्यक्ति सौहार्द वातावरण को बिगड़ने का प्रयास करेगा इंटरनेट मीडिया पर किसी भी धार्मिक या समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करेगा ऐसे खुरपतियों को खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी