जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- के पतारा कस्बे में सोमवार की सुबह मंदिर जाते समय तीन अन्ना सांडों के हमले में एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकुमार उर्फ राजू साहू की पत्नी सुनीता 50 वर्षीय के रूप में हुई है। सुनीता रोज की तरह रविवार की सुबह बाबा बैजनाथ मंदिर पूजा करने के लिए जा रही थी पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास आपस मे लड़ रहे तीन अन्ना सांडों ने उन पर हमला कर दिया।
परिजन तुरंत घायल सुनीता को पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के दो बेटे मुकुल और सचिन का रोल रोकर बुरा हाल है। परिवार सोमवार को कानपुर के ड्योढ़ी घाट में अन्तिम संस्कार करेगा।