सरयू नहर से रिसाव ने एक परिवार को तबाह कर दिया। सिहटीकर-बौरव्यास मार्ग पर जलभराव में बाइक फिसलने से 38 वर्षीय पुष्पा देवी की मौत हो गई। पुष्पा अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर निकली थीं। सिहटीकर चौराहे के पास घुटने भर पानी में बाइक अनियंत्रित हो गई। घायल पुष्पा को पहले जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमसी रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई।
सरयू नहर से रिसाव के कारण इस मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह रुक गया है। मौत की खबर के बाद ग्राम प्रधान श्याम बहादुर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सरयू नहर विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या का समाधान न होने पर मुख्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी।
पुष्पा के तीन बच्चे रवि (18), अमित (16) और लाली (10) अब अनाथ हो गए हैं। उनके पति घर से दूर रहकर मजदूरी करते हैं। परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है।