स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़कागांव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक सभा कुवंर कुशवाहा ने कहा कि धारा 370 का उन्मूलन, राम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक की समाप्ति और आतंकवाद के विरुद्ध सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर जैसे निर्णायक कदमों ने राष्ट्रीय अस्मिता एवं स्वाभिमान को नए आयाम दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला एवं सौभाग्य जैसी योजनाओं ने करोड़ परिवारों को गरिमा पूर्ण जीवन देने के साथ-साथ आयुष्मान भारत योजना और जन औषधि केंद्रो के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को मुफ्त और सुलभ बनाया है।
भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ रहा है एवं व्यापक पैमाने पर पुलों का निर्माण हो रहा है। जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की मूल भावना के साथ भारत ने अंत्योदय से राष्ट्रोदय तक की यात्रा तय की है, वह विकसित भारत- आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की अमिट आधारशिला बन चुकी है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुरेश तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 11 वर्षों में अभूतपूर्व विकास की यात्रा तय की है। उनकी दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता ने भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विशंभर पांडेय ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक तिवारी, दिव्यांशु दुबे, रमेश पटेल, मोहित पटेल, रामप्रीत पाल, रमाशंकर पटेल, हसनाथ पटेल, राजेंद्र प्रसाद, विश्वनाथ, निगम पटेल, अनिल कुमार, योगेंद्र प्रसाद, लाल साहब पटेल, काशी नाथ, गोविंद साहनी, पवन पटेल, अमन पटेल, आकाश पटेल, राज रावत, शंकर पटेल रामायण सिंह उपस्थित थे।