बीकेटी, लखनऊ। बक्शी का तालाब नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में, राधास्वामी मार्ग के बगल परमेश्वर यादव के घर के पास लगा सरकारी हैंडपंप पिछले एक साल से खराब पड़ा हुआ है। इस हैंडपंप की खराबी से 6 घरों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि समस्या तब और गंभीर हो जाती है जब ज्यादा समय के लिए बिजली चली जाती है। तब पानी उन्हें 200 मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। विशेष रूप से, जिनके घर के सामने यह हैंडपंप स्थित है, उनके घर में लड़की की शादी है। शादी की तैयारियों के दौरान पानी की इस कमी से उन्हें बड़ी मुश्किल हो सकती है।
यह हैंडपंप न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि रास्ते में चलने वाले लोगों और चरवाहों के लिए भी पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत था। लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत की है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हैंडपंप के आसपास रहने वाले निवासियों का कहना है कि उनकी समस्या को गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द हैंडपंप को मरम्मत कर चालू किया जाए, ताकि उनकी पानी की समस्या का समाधान हो सके।