समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा गोपाल वाटिका, औरैया में समिति द्वारा जनहित में संचालित गतिविधियों में निरंतर हृदय से सहयोग कर रहे समिति के सम्मानित सदस्यों व सखी ग्रुप की सदस्यों का जोरदार अभिनंदन किया गया, अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, मुख्य अतिथि ने सामाजिक कार्यों में अग्रणी सदस्यों को स्मृति चिन्ह व पगड़ी पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने समिति द्वारा जनहित में संचालित गतिविधियां की जानकारी प्रदान की, तथा स्वच्छता अभियान, पर्यावरण व जल संरक्षण, जरूरतमंद बेटियों के विवाह में मदद कार्यक्रम, नशा मुक्ति अभियान, यातायात जागरूकता कार्यक्रम आदि आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की।
अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के सदस्य भारतीय स्टेट बैंक, औरैया से सेवानिवृत श्री राकेश अवस्थी, इंडियन एयर फोर्स, पूना से सेवानिवृत श्री अजयकांत गुप्ता, “सखी ग्रुप” की सदस्य गीता गहोई, महिमा अग्रवाल मधु बिश्नोई व अर्चना गहोई को माल्यार्पण के साथ स्मृति चिन्ह भेंटकर हृदय से अभिनंदन किया गया, कार्यक्रम के उपरांत गोविंद नगर, औरैया निवासी श्री ओम जी गुप्ता ने संगठन की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, मौजूद सदस्यों ने उनका हृदय से जोरदार अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमन पोरवाल, अजय कांत गुप्ता, राकेश अवस्थी, “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, निवर्तमान अध्यक्ष एकता गुप्ता, महिमा अग्रवाल, गीता गहोई, मधु बिश्नोई, बैंक से सेवानिवृत तेज बहादुर वर्मा शेखर गुप्ता, अखिलेश पोरवाल, मनोज पुरवार, ओमजी गुप्ता, एल.एन. गुप्ता, आनंद गुप्ता डाबर हिमांशु दुबे आदित्य पोरवाल राजीव पोरवाल (रानू) सतीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने किया।