जूम मीटिंग में समय से कार्यालय पहुंचकर जुड़ने के उपरांत ही कार्य क्षेत्र में निकले न जुड़ने की स्थिति में अनुपस्थित मानते हुए की जाएगी कार्यवाही।
अधिकारी अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी लाभपरक योजनाओं के संबंध में आमजन को अवगत कराने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ से छूटे पात्रों को सूचीबद्ध कर संबंधित को अवगत कराते हुए पात्रता के अनुरूप करायें लाभान्वित।
आमजन के सुविधाजनित कार्यों का भी निरीक्षण के दौरान करें अवलोकन, जल निकासी, साफ-सफाई, आवागमन तथा प्रकाश व्यवस्था आदि की कमी होने पर संबंधित को करायें अवगत।
आज दिनांक 18.11.2025 से न्याय पंचायतवार माइक्रोप्लान के अनुरूप आयोजित होने वाले आरोग्यम शिविरों में संबंधित अधिकारी /अधीनस्थ की जिम्मेदारी निर्धारित कर विभागीय योजनाओं से पात्रता के अनुरूप करायें लाभान्वित।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुरूप संचालित कार्यक्रमों में सभी संबंधित अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कार्य कों कराते हुए फीडिंग आदि की कार्यवाही करें सुनिश्चित, सहयोग के रूप में तैनात वालंटियर अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित रहकर कार्य में बीएलओ का करें सहयोग।
औरैया समस्या शिकायत संबंधी ऐसे संदर्भ जिसमें विभागीय अधिकारी द्वारा संबंधित से संपर्क नहीं किया गया वह सभी अधिकारी प्राप्त संदर्भों की समीक्षा करते हुए संपर्क करना सुनिश्चित करें जिससे शिकायत/ समस्या संबंधी आवेदन पत्र पुनः फरियादी द्वारा प्रेषित न किया जाए आप लोगों की जरा सी शिथिलता /लापरवाही के कारण प्रार्थना पत्रों की संख्या बढ़ती है और जनपद की रैंकिंग में गिरावट होती है यह बहुत ही आपत्तिजनक है इसलिए यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त प्रक्रिया के संबंध में संवाद, संपर्क तथा स्थलीय निरीक्षण के उपरांत ही निष्पक्ष संतुष्टपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने उपरोक्त निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से योजनाओं /कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधितों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रत्येक दशा में जूम मीटिंग में प्रातः 10:00 बजे कार्यालय में पहुंचकर सहभागिता सुनिश्चित करें तत्पश्चात ही अपने-अपने कार्य क्षेत्र में पहुंचे। जूम मीटिंग में समय से न जुड़ने पर अनुपस्थित मानते हुए कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण /निरीक्षण के दौरान आमजन से संपर्क कर योजनाओं के संबंध में अवगत कराने के साथ-साथ उनको योजनाओं का लाभ हो रहा है अथवा नहीं यह भी जानकारी कर लें तथा विकास कार्यों को भी देख लें और यदि किसी प्रकार की कोई आमजन की सुविधाओं/ आवागमन आदि के संबंध में बाधा दृष्टिगत हो तो उसको सूचीबद्ध करते हुए संबंधित को अवगत कराये जिससे कार्य किया जा सके। सदर तहसील स्थित क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय के पास फैली गंदगी आदि को तत्काल सफाई कराने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद औरैया को दिए। जिलाधिकारी ने वन स्टाफ सेंटर की सुरक्षा की दृष्टि से चाहरदीवारी की ऊंचाई कम होने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि चाहरदीवारी की ऊंचाई/ सुरक्षा की दृष्टि से तार फेंसिंग कराए जाने के लिए शासन को मांग पत्र प्रेषित करें जिससे धनराशि प्राप्त होने पर कार्य कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने न्याय पंचायतवार आयोजित होने वाले आरोग्यम शिविरों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्वयं अथवा अधीनस्थ की जिम्मेदारी निर्धारित कर उपस्थिति सुनिश्चित करें जिससे शिविर में आने वाले ग्रामीणों को पात्रता के अनुरूप योजनाओं का लाभ तत्काल दिया जा सके साथ ही व्यवस्था अनुरूप पंजीकरण आदि की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थिति में माइक्रो प्लान के अनुरूप आयोजित शिविर का स्थान परिवर्तन किया जाता है तो इस संबंध में सभी संबंधित के साथ-साथ आमजन को भी अवगत कराया जाए जिससे हर जरूरतमंद शिविर में पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान/ स्वास्थ्य परीक्षण करा सके।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा तैनात वालंटियर द्वारा अपने तैनाती स्थल पर पहुंचकर बीएलओ का सहयोग न किए जाने के कारण कार्य में आशा अनुरूप प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित विभागीय (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, युवा कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक) अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा वालंटियर के रूप में तैनात कार्मिकों द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य की दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन सुनिश्चित करें इसमें किसी भी स्तर पर बरती जाने वाली शिथिलता /लापरवाही के लिए दोषी मानते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की आज तक प्राप्त गणना प्रपत्रों को अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने डुप्लीकेट मतदाता कार्यक्रम को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।



