सैयद मीर इब्राहिम गर्ल्स इंटर कालेज करजहाँ के छात्राओं ने शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए योगाभ्यास किया जिसमे योग प्रशिक्षक पिंटू लाल यादव ने प्राणायाम भास्त्रिका,अनुलोम विलोम,कपालभाती,मंडुक आसन,गौमूखासन,तड़ासन,बृक्षासन,इत्यादि सिखाया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य मुमताज़ अली ने कहा की योग से बच्चों का तन और मन दोनो ठीक रहता हैं जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता हैं जिसमे शैलेश कुमार , इंद्रजीत शर्मा,कौसल तिवारी,निर्मला राय,कुसमावती गोंड, सभी शिक्षक शिक्षिकाए भी उपस्थित रहे।