Monday, January 26, 2026
spot_img
HomeLatest Newsसमय से वंचित छात्रों के लिए बड़ा अवसर: छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः खुला,...

समय से वंचित छात्रों के लिए बड़ा अवसर: छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः खुला, 20 से 26 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन !

देवरिया। शैक्षिक सत्र 2024-25 में संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं में विभिन्न कारणों से छूटे हुए समस्त वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति पोर्टल छात्रों के लिए एक बार पुनः 20 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक खोला गया है।

जिन विद्यार्थियों का शैक्षिक संस्था द्वारा मास्टर डाटा लॉक नहीं किया गया था या पूर्व में किसी त्रुटि के कारण उनकी जानकारी लॉक नहीं हो सकी थी, वे अब निर्धारित तिथियों में इसे पूरा करा सकते हैं। इसके तहत—
• पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, संस्था का नाम, कुल सीटें तथा उपलब्ध सीटों की संख्या,
• शुल्क संरचना एवं निर्धारित शुल्क,
• संबंधित बोर्ड/विश्वविद्यालय/एजेंसी/इंजीनियरिंग संस्थान की जानकारी

इन सभी बिंदुओं को शैक्षिक संस्थाएँ ऑनलाइन पोर्टल पर अद्यतन करेंगी।

अधिकारी ने बताया कि जिन छात्रों का वार्षिक सत्यापन (Annual Verification) एवं वार्षिक साक्ष्य अपलोड (Annual Upload) लंबित है, वे भी इस अवसर पर कार्य पूर्ण कर सकते हैं। प्रथम चरण की छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया पहले ही पूर्ण हो चुकी है, अब यह अवसर केवल छूटे हुए छात्रों और संस्थानों के लिए प्रदान किया गया है।

उन्होंने सभी शैक्षिक संस्थानों से अपील की है कि वे 20 से 26 नवंबर के बीच छात्र-छात्राओं के लंबित कार्यों को समय से पूरा कराएँ। छात्रवृत्ति की अंतिम संस्था-स्तरीय पुष्टि एवं वार्षिक सत्यापन की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि समयबद्ध कार्रवाई से किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होना पड़ेगा। संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे विद्यार्थियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें ताकि सभी पात्र छात्र लाभ प्राप्त कर सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments