खलीलाबाद स्थित सपा के जिला मुख्यालय पर
पार्टी के दो दिग्गज नेताओं में हुए आपसी विवाद का है मामला
- संबोधन का नही मिला अवसर तो भड़के सपा के वरिष्ठ नेता
संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूर्ण बहुत की मजबूत सरकार के खिलाफ तन, मन धन से जुटी समाजवादी पार्टी शनिवार को संतकबीरनगर जिले में आपस में ही भिड़ गई। पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में संबोधन को लेकर भिड़े पार्टी के दिग्गज नेताओं का मामला पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचा तो जिला उपाध्यक्ष पार्टी से 6 साल के लिए निस्काशित कर दिए गए।
संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय पर शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के माणिक बैठक का आयोजन हुआ थम बैठक का संचालन पार्टी के जिला महासचिव विनोद यादव कर रहे थे। पार्टी सूत्रों की माने तो भीषण गर्मी के चलते संचालक विनोद यादव ने पार्टी के चुनिंदा नेताओं को ही संबोधन के लिए आमंत्रित किया। जिन वरिष्ठ नेताओं को संचालक संबोधन के लिए नही बुला सके उन्हें नामवार संबोधित करते हुए माफी मांगने जी रस्म भी निभा डाली। संयोग कहें या प्रयोग जिला उपाध्यक्ष लालबहादुर यादव को ना तो संबोधन के लिए बुलाया गया न तो जिया महासचिव ने माफीनामे में ही उनका नाम लिया। आजीवन समाजवाद का परचम फहराने वाले लालबहादुर यादव को दल बदल कर पार्टी के जिला महासचिव का पद हथियाने वाले नेता की कथित कारगुजारी नागवार लगी। उन्होंने इसका विरोध किया किया तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पार्टी के मासिक बैठक में खुद के अपमान का दंश झेल रहे निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष का पार्टी से निष्कासन पर दर्द छलक उठा।