देवरिया जिले को न जाने किसकी बुरी नजर लग गई है हत्याओ का सिलसिला नहीं थम रहा है इसी बीच बुधवार को भटनी थाना क्षेत्र के बेहराडाबर गाव मे एक 8 वर्षी बालिका का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई बालिका का शरीर खून से लथपत था आशंका जताई जा रही है कि किसी दरिंदे ने बालिका के साथ अनहोनी की है और अपना पाप छुपाने के लिए बालिका की हत्या कर दी गई है घटनास्थल पर एसपी देवरिया भाटपार रानी की पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचकर भाटपार की पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिस अधिकारी पहुच कर घटना कि छानबीन कर रहे हैं 8 वर्ष की एक बालिका भटनी थाना क्षेत्र के ही एक गांव की है वह अपने दादी के मायके में एक शादी समारोह में मंगलवार को आई थी अचानक शादी समारोह के दौरान ही बालिका गायब हो गई बुधवार को सुबह बालिका का खून से लथपत शव खेत में मिला बच्ची अर्थ नग्न अवस्था में थी शव से कुछ दूरी पर इसके कपड़े मिले हैं बच्ची के गले पर भी जख्म है लोगों का कहना है कि इसके साथ हैवानियत हुई है !