जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- सद्भावना परमार्थ सेवा समिति घाटमपुर के द्वारा 20वां रजाई दान आज मां कुष्मांडा देवी मंदिर के यज्ञशाला परिसर में किया गया। जिसमें गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 500 से अधिक रजाइया वितरण की गई मुख्य अतिथि के तौर पर घाटमपुर तहसीलदार महोदय लक्ष्मीकांत वाजपेई जी उपस्थित रहे।
घाटमपुर क्षेत्र से 25 किलोमीटर दूर तक पात्र चयन किए हुए समिति के सदस्यों द्वारा गांव-गांव जाकर उचित पात्र विकलांग,वृद्ध ,विधवा लोगों का चयन किया गया , उक्त कार्यक्रम में लगभग 1500 लोगों को भोजन कर कर रजाइया एवं कपड़े , प्रसाद वितरित किया गया ।
समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा एवं प्रदीप कुमार मिश्रा ,उपाध्यक्ष रोहित सिंह एडी सभासद ,आदर्श द्विवेदी, लक्ष्मण सिंह सेंगर ,राकेश सिंह, राकेश तिवारी ,गोविंद ,सचिन, देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह ,रामकुमार सिंह ,एस शर्मा ,योगेश सचान ,कृपा शंकर गुप्ता ,रमेश गुप्ता, पुनीत दिक्षित ,संजय अग्निहोत्री, बिल्लू होटल ,विनोद शर्मा, भारती गुप्ता एवं अन्य सदस्य कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे।