।। सत्य हृदय में सदैव प्रेम की तरंग उठती रहती है।न्याय पथ पर प्रवाहित उमंग बहती रहती है ।।
प्रयागराज। सत्यमय हृदय में सदैव प्रेम की पवित्र धारा प्रवाहित होती रहती है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने रिटायर्ड चलचित्र सिनेमा मैंनेजर आगरा वरिष्ठ समाजसेवी राम सागर मिश्रा से उनके निज ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय दशवार माण्डा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा की मुलाकात जिला मंत्री से वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने करवायी क्योंकि वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला दोनों ही सम्भ्रांत जनों ने अपने सर्विस के दरमियान वर्षों वर्ष तक काफी साथ निभाएं हैं।जिला मंत्री से मिलकर वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा बहुत ही प्रभावित हुए एवं काफी प्रसन्नता व्यक्त की। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्यमय हृदय में सदैव प्रेम की पवित्र धारा प्रवाहित होती रहती है जो सदैव एक दूसरे को सद्मार्ग की ओर जोड़ने के लिए आतुर रहती है एवं सभी प्राणियों में सद्भावना,दया,परोपकार,न्याय सहित सहानुभूति की धारा प्रज्ज्वलित करती रहती है। जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा बहुत ही दयालु एवं सत्य तथा न्याय के प्रति सच्ची विचारधारा के व्यक्तित्व के धनी हैं।
दया,प्रेम एवं परोपकार सहित सहानुभूति वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा में कूट कूट कर भरी है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा से मिलकर बहुत ही प्रसन्नता हुई क्योंकि ऐसे विचारधारा के व्यक्ति आज के जमाने में मिलना बहुत कठिन है। जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के उत्सर्जित ज्ञान वाणी में वर्णित किया कि सत्य एवं न्याय ही इस संसार में सर्वोपरि और इस मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति परेशान जरुर हो सकता है पर उसे कोई कभी भी पराजित नही कर सकता।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य हृदय में सदैव प्रेम की तरंग उठती रहती है,न्याय पथ पर प्रवाहित उमंग बहती रहती है। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने मनुष्य सम्प्रदाय में प्रेम की अविरल भावना को जागृत करने हेतु बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमय ज्ञान का वर्णन किया है।वास्तव में मनुष्य प्रेम के भावना से ही जगत में सबकुछ प्राप्त कर अपने मानव जीवन को साकार कर सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी राममणि सिंह,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे। रिपोर्टर आकाश कुशवाहा