जनपद मैनपुरी भोगांव एवं बेवर जनपद में बढ़ती जा रही मार्ग दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ए0आर0टी0ओ0, टी0आई0 एवं क्षेत्राधिकारी सिटी ने पुलिस बल के साथ संभावित दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण किया।चयनित स्थलों पर दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी।
सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सिटी संतोष कुमार सिंह, ए आर टी ओ शिवम यादव ने टी आई के साथ तहसील भोगांव के संभावित दुर्घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया।टीम ने भोगांव मैनपुरी रोड पर नगला चुन्नी,सूजापुर,रुई पशु मेला,जी टी रोड पर द्वारिकापुर, आलीपुर खेड़ा,संकिसा कट नगला पती थाना बेवर बनकिया करपिया रसूलाबाद कट नगला ताल कट जोत कट बझेराकट को चिन्हित करते हुए ब्लेक स्पॉट चयनित किए। टीम ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से आवश्यक जानकारियां जुटाई।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी दुर्घटना स्थलो की सूची बनाकर सुरक्षा एवं दुर्घटना से बचाव की समीक्षा कर उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी और भी दुर्घटना स्थलो का निरीक्षण किया जाएगा।



