जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- के सजेती थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा चौकी अंतर्गत बरीमहतैंन गांव में बीती रात अज्ञात चोर छत के रास्ते एक घर में उतर कर कमरे में रखे बक्सों का कुंडा तोड़कर नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी कर ले गए सुबह जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। थाना क्षेत्र के बरीमहतैंन गांव निवासी राजोल विश्वकर्मा पुत्र कन्धिई ने सजेती थाना में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि वह लोहारी का काम करता है। घर में पत्नी सहदेही और बहू रेखा है। पुत्र बाहर नौकरी करता है। बीती रात वह घर के बाहर खाना खाने के बाद सो गया घर के अंदर उसकी पत्नी सहदेही और बहू रेखा एक कमरे में सो गए। देर रात छत के रास्ते घर में उतरे चोरों ने जिस कमरे में पत्नी और बहू सो रही थी उसे कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और खूंटा मे टंगे झोले से चाबी निकाल कर दूसरे कमरे का ताला खोलकर अंदर घुसे और बड़े बक्से का कुंडा तोड़कर अंदर रखे 60 हजार नगदी और लाखों के जेवर चोरी कर ले गए। सुबह गांव में निकलने वाली प्रभात फेरी की आवाज सुनकर पत्नी जागी और दरवाजा खोलने का प्रयास किया
तो दरवाजा बाहर से बंद था। जिस पर उसने पति को आवाज़ लगाई जिस पर रजोल अंदर पहुंचा और दरवाजा खोला,वहीं दूसरे कमरे का दरवाजा खुला देखकर जब अंदर देखा तो पाया कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। बक्से का कुंडा टूटा था जांच की तो पता चला की चोरी हो गई है, सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। राजोल ने बताया कि उसके दामाद की तबीयत खराब है। जिसके चलते उसने बीते दिन बैंक से 60 हजार रुपये दामाद को देने के लिए निकाले थे।