जनपद लखीमपुर खीरी की विकासखंड फूलबेहड़ के ग्राम सिसौरा को ग्राम विकास अधिकारी और रोजगार सेवक मिलकर भ्रष्टाचार की गंगा बहा रहे है मामला डामर रोड से मंजीत सिंह के खेत तक जाने वाली इंटरलॉकिंग रोड निर्माण में खूब धांधली की गई है जिसमें मानक के अनुसार न ही रोड़ा पड़ा है और न ही रोड की सईद पट्टी में मानक के अनुसार ईंट का प्रयोग किया गया है नहीं मजदूर लगायेंगे जैसा कि आप मनरेगा सूचना बोर्ड में आप देख सकते है मानव दिवस 167 लगाए गए लेकिन गांव में व्यक्तियों से पता चला कि कममजदूर लगाए गए है।