संत कबीर नगर के नगर पंचायत बखिरा के अंतर्गत चोरों के दहशत से ग्रामीण ने रास्ता जाम करके नवागत थाना अध्यक्ष व चौकी प्रभारी को चोरों ने चुनौती देकर अवगत कराया बताते चले की बखिरा कस्बे के सभी व्यापारी चोरों के तबाही से परेशान होते हुए पुलिस चौकी के लोगों पर आरोप लगाया कि ग्रस्त न करने के कारण आए दिन लगातार चोरी हो रही है जिसको जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर अथवा थाना बखिरा बहुत ही बढ़िया ढंग से अवगत कराया गया था इसके पहले कितनी सूचना संबंधित कार्यवाही की गई है जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे चोरों का मन बढ़ गया है लगातार वह कस्बे में अपने हाथ साफ करने में माहिर हो गए इसके पहले भी बिल्कुल चौकी के करीब व्यापारी मुकेश जायसवाल के भाई मनीष जायसवाल के वहां ताला तोड़कर चोरी हो गई थी जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सूचना मिलने तक जिला उप निरीक्षक को भी अवगत कराया गया था घटनाएं लगातार हो रही है जिसकी पुष्टि अभी तक कोई एक भी नहीं हुआ है मुकेश जायसवाल के किराने की दुकान पर आज बघौली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह के मौजूदगी में CO महोदय जी थाना अध्यक्ष बखिरा चौकी इंचार्ज बखिरा निगरानी अच्छी ढंग से की गई सीओ साहब ने आश्वासन दिया है कि सूचना उच्च अधिकारी को भी दी गई है और हमारे थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज महोदय जल्द से जल्द कार्रवाई करने की कृपा करेंगे करवाई सशक्त नहीं होने पर बखिरा कस्बे के लोग फिर धरना करना शुरू करेंगे जिस पर लोगों की परेशानी और बढ़ेगी सामाजिक दृष्टिकोण से अच्छा नहीं होगा