Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0संतकबीरनगरसंतकबीर नगर जिले में पराली जलाने की सूचना सेटेलाइट के माध्यम से...

संतकबीर नगर जिले में पराली जलाने की सूचना सेटेलाइट के माध्यम से हुई प्राप्त

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में चार स्थानों पर पराली जलाने की सूचना सेटेलाइट के माध्यम से प्राप्त हुई है। जहां तीन घटनाएं धनघटा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झींगुर, तरायापार, विकासखंड नाथ नगर एवं बभनौली विकासखंड हैसर मैं एक घटना मेहदावल क्षेत्र के अंतर्गत रामापुर विकासखंड साथ में पाई गई है। मौके पर लेखपाल एवं कृषि तकनीक सहायक द्वारा निरीक्षण करने में पाया गया कि किसानों के द्वारा धान की कटाई करने के उपरांत परली जलाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां पर तहसील धनघटा द्वारा तीन किसानों के विरुद्ध रुपया 25 00 पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में वसूली की गई है मेहदावल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रामापुर ग्राम में एक ही स्थान पर 11 किसानों द्वारा परली जलाए जाने की घटना की पुष्टि हुई है उन सभी के विरुद्ध रुपया 2500 पर्यावरण क्षतिपूर्ति अधिरूपित की गई है। जिला अधिकारी के निर्देश के क्रम में क्षेत्र में सभी कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी राजस्व विभाग कि लेखपाल व पुलिस विभाग के कांस्टेबल नियमित रूप से निगरानी करेंगे। किसी विभाग के कर्मचारी किसानों से संपर्क कर पराली प्रबंधन के साथ-साथ सुपर सीडर यंत्र के द्वारा गेहूं की बुवाई किए जाने हेतु प्रेरित करेंगे इसकी अतिरिक्त ग्राम सचिव व प्रधान पराली को क्षेत्र से संकलित कर गौशाला में पहुंचने का कार्य करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular