संतकबीरनगर,
बकरीद त्योहार के मद्देनज़र जनपद संतकबीरनगर के थाना धर्मसिंहवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुसहरा में सोमवार को शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, ग्राम प्रधानों तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। अधिकारियों ने लोगों से शांति, सौहार्द व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने धर्मसिंहवा कस्बे में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। प्रशासन ने लोगों को विश्वास दिलाया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम रहेंगे।
इस मौके पर मेंहदावल के उप जिलाधिकारी सर्वदमन सिंह, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल, प्रभारी निरीक्षक सरोज शर्मा, पुलिस अधीक्षक पीआरओ पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
प्रशासन की यह पहल क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।