जमीन के मामले में 5000 की रिश्वत मांगी था कानूनगो राम कुशल ने ।
कैंपियरगंज के निवासी संदीप साहनी की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने की कार्रवाई।
10 हजार कुछ दिनों पूर्व ले चुका था कानूनगो ।वही कुछ दिन और बीत जाने के बाद उक्त अधिकारी ने 5 हजार रूपये की और मांग की ।जिसके बाद संदीप सहनी ने एंटी कर्रेप्शन टीम से संपर्क किया तथा एंटी कर्रेप्शन टीम ने तहसील गेट से कुछ दूरी पर एक चाय की दुकान से उक्त कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार करके बखिरा थाने ले गई।जहां पर कानूनगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वही
कानूनगो के गिरफ्तारी से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया।