Sunday, January 25, 2026
spot_img
HomeLatest Newsसंगठन ने जो दायित्व सौंपा है, उसका समर्पित भाव से निर्वहन करूंगा...

संगठन ने जो दायित्व सौंपा है, उसका समर्पित भाव से निर्वहन करूंगा : जिलाध्यक्ष देवेन्द्र अरजरिया

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी की जयंती एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन रघुनाथ धाम, जैतपुर मेला मैदान में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संचालक सुशील अरजरिया द्वारा बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर की गई। उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने उनके संघर्षमय जीवन को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस खान ने स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारों को संगठन के प्रति निष्ठावान रहकर उसके विस्तार हेतु निरंतर प्रयास करना चाहिए। वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष जमाल अहमद कादरी ने बाबूजी के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया।
इसके पश्चात मंडल अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस खान द्वारा जिला एवं तहसील कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसे उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ सर्वसम्मति से स्वीकार किया। घोषित कार्यकारिणी का वाचन जिला महामंत्री अनिल सेन द्वारा किया गया।
घोषित जिला कार्यकारिणी में देवेन्द्र अरजरिया को जिला अध्यक्ष, हरि दर्शन नायक, चांद बाबू मंसूरी एवं रामगोपाल अग्रवाल को उपाध्यक्ष तथा हरि सिंह राजपूत एवं अनिल बाबू को महामंत्री नियुक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments