Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsश्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवमंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,...

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवमंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा।

देवरिया,14 जुलाई(सू॰वि॰)श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जनपद देवरिया में शिवभक्तों की भारी भीड़ प्रमुख शिवालयों में उमड़ी। इस अवसर पर जिलाधिकारी देवरिया श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर द्वारा जनपद के तीन प्रमुख शिवमंदिरों – सोमनाथ मंदिर (मुख्यालय), श्री दीर्घेश्वरनाथ मंदिर (मझौलीराज) एवं दुग्धेश्वरनाथ मंदिर (रुद्रपुर) में पहुंचकर पूजा-अर्चना की गई और सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई, श्रद्धालुओं के लिए छायादार पंडाल, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, बैरिकेडिंग, लाइनिंग व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास मार्ग आदि की स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को कतारबद्ध और सुगम दर्शन का अवसर सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, आपातकालीन सेवाओं की त्वरित उपलब्धता, सफाई व्यवस्था और मंदिर प्रबंधन समिति के साथ समन्वय पर विशेष बल दिया।

पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस बल की तैनाती, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, ड्रोन से सर्वेक्षण इत्यादि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि और श्रावण मास जैसे अवसरों पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है, ऐसे में हर स्तर पर सुरक्षा और सुविधा की तैयारियां चाकचौबंद होनी चाहिए।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक दोनों ने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद भी किया और उनकी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। श्रद्धालुओं ने भी प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

इस दौरान संबंधित उपजिलाधिकारी गण , क्षेत्राधिकारी गण , नगर निकाय के प्रतिनिधिगण, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य, पुलिस बल के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निकाय की टीम मौके पर मौजूद रही।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा – यही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments