कदौरा जालौन नगर बस स्टैंड बाजार रोड जूते चप्पल की दुकान में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई दुकान में आग धुंआ देख आस पास दुकानदारों द्वारा पानी से बचाव कार्य किया गया वही कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।वही दुकानदार द्वारा बताया कि आग शॉट सर्किट से लगी है एवं आंशिक भाग में रखे जूते चप्पल ही जले है बाकी बचाव कर लिया गया।
ज्ञातव्य हो कि नगर कदौरा बस स्टैंड से मेन बाजार रोड स्थित दो खंड में बनी फैंसी फुटवियर दुकान में शनिवार की शाम अचानक आग लग गई।भीषण धुंआ देख दुकान में दुकानदार मन्नू फ़िरदौश द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे आस पास दुकानदारों द्वारा पानी ला लाकर आग बुझाने का प्रयास किया।
बचाव कर्मियों की सक्रियता के चलते जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।
दुकानदार फिरदौस द्वारा बताया कि दूसरे खंड में जाने के लिए बने जीने के पास शॉट सर्किट होने से आग लगना बताया गया वही जीने के पास रखी कुछ माल जूते चप्पल जल गए है लेकिन विशेष ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया है।
फिलहाल कोई बड़ी घटना होने से पहले बचाव हो जाने के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी गई।