Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeLatest Newsशैक्षणिक पत्रिका होती है "प्रज्ञा प्रवाह" की वाहिका: राघवेंद्र !

शैक्षणिक पत्रिका होती है “प्रज्ञा प्रवाह” की वाहिका: राघवेंद्र !

बुधवार को संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने महाविद्यालय के वार्षिक पत्रिका विमोचन किए।
पत्रिका विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शैक्षणिक पत्रिकाएं होती है “प्रज्ञा प्रवाह” की वाहिका होती है। इस प्रज्ञा प्रवाह में राष्ट्र निर्माण ,समाज सृजन, सर्वधर्मसमभाव, मिथक तोड़ते युवाओं के संघर्ष प्रकाशित इबारत संपूर्ण समाज दर्पण के दर्पण है। जिसमें व्यक्ति अपना विम्ब देख सके। अतीत से प्रेरणा प्राप्त कर भविष्य के शिखर पर पहुंचने का राह सृजन करता है । श्री सिंह ने महाविद्यालय के समग्र विकास की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा इस महत्वपूर्ण समय में शिक्षा के प्रति समर्पण और एकता को बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों और छात्रों के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य प्रो० सतीश चंद्र गौड़ ने अपने अतिथि के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि छात्र पत्रिका को पढ कर प्रेरणा अर्जित करेंगे। इनमें लेखन की प्रवृत्ति विकसित होगीं।

प्रोफ़ेसर कमलेश नारायण मिश्र ने कहा कि इ कन्टेन्ट के साथ पुस्तकीय ज्ञान अनिवार्य है। प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ल ने पत्रिका को ज्ञान विज्ञान का दस्तावेज बताया। संयोजक डॉ दिनेश कुमार शर्मा ने पत्रिका संकलन के सभी पक्षों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। समारोह का संचालन डॉक्टर धर्मजीत मिश्र ने किया। समारोह में उत्कर्ष नारायण राय, शैलेंद्र सिंह, प्रोफेसर मनोज कुमार,पूर्व प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, डॉ महेंद्र नाथ मिश्र, डॉ सुशील कुमार पांडेय, डॉ श्रीनिवास मिश्र,डॉ अवनीत कुमार सिंह, डॉ पूनम यादव, डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ अभिमन्यु पांडेय, डॉ एस के पाठक, डॉ मनीष नाथ त्रिपाठी, डॉ श्याम चतुर्वेदी, डॉ दिनेश कुमार शर्मा, डॉ अंशुमान सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ जय सिंह यादव ,डॉ शिव शंकर प्रजापति, डॉ राधा, डॉ सुदीप कुमार रंजन, धर्मजीत मिश्रा, डॉ अरुण कुमार गुप्ता, डॉ प्रवीण कुमार प्रजापति, डॉ सौरभ कुमार पाल, डॉ रवी सिंह, डॉ एके ओझा, डॉ अमीर लाल सिंह, डॉ अमीर लाल सिंह डॉक्टर कीर्ति जायसवा, डॉ रितु ढिलन डॉ रविसिंह,डॉ अमन तिवारी, डॉ संतोष कुमार, डॉक्टर कमलेश कुमार, डॉ शक्ति सिंह, डॉ अमित यादव, डॉक्टर अवध बिहारी लाल, डॉक्टर मोहिनी सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश, डॉक्टर विदुषी सिंह, राजेशधर द्विवेदी शिव प्रसाद, प्रवीण शाही, शिव प्रताप सिंह आदि लोगों ने प्रतिभाग किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular