घाटमपुर- के पतारा कस्बा स्थित आराध्या गेस्ट हाउस में बीती रात शादी समारोह के बीच अज्ञात चोर चढ़ाए का बैग चोरी कर ले गए। बैग में लगभग 5 लख रुपए के जेवरात समेत कपड़े थे। घटना पता चलते ही लड़के के पिता ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के सहारे जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर कस्बा के अशोक नगर दक्षिणी मोहल्ला निवासी इंद्र बहादुर ने बताया कि उनके बेटे सौरभ सिविल इंजीनियर है। उन्होंने अपने बेटे की शादी रायपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार की बेटी रश्मि के साथ तय की थी। गुरुवार देर शाम बारात लेकर पतारा कस्बा स्थित आराध्या गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उनको जो कमरा दिया गया था उस कमरे में ताला नहीं था। जिस पर उन्होंने गेस्ट हाउस प्रबंधन से ताला मांगा तो प्रबंधन द्वारा ताला की खुद व्यवस्था करने को कहा गया। ताला न मिलने पर तथा समय अधिक हो रहे को देखते हुए प्रबंधन ने उन्हें ताला और चाबी दे दिया। जनवाशे में नाश्ता पानी होने के बाद बरात अगवानी के लिए निकली। इस दौरान कमरे के चढ़ाई के बैग के पास लड़के के पिता इंद्र बहादुर बैठे रहे। पिता इंद्र बहादुर ने बताया कि उनके पास एक युवक आया उसने उनसे कहा कि द्वार चार के लिए आपको बुलाया जा रहा है। जिस पर वह कमरे में ताला लगाकर दरवाजे पर चले गए। जब उन्हें रिश्तेदारों ने देखा तो पूछा कमरे में कौन है तो वह वापस लौटे तो पाया कि कमरा का ताला टूटा पड़ा था और चढ़ाई का बैग गायब हो चुका था। जिस पर लड़के पक्ष के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए जांच पड़ताल शुरू की है।वही लड़के के पिता इंद्र बहादुर समेत रिश्तेदारों ने गेस्ट हाउस प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना में शामिल होने की आशंका पुलिस से जताई है। वही सीसीटीवी कैमरे में मेंन गेट और पीछे वाले गेट से बाराती आते जाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन जेवरात से भरा चढ़ाए का बैग गेस्ट हाउस से बाहर लेकर जाते कोई नहीं दिखाई दे रहा है। आशंका जताई जा रही है गेस्ट हाउस के पीछे बनी लगभग 14 फीट ऊंची दीवार फांदकर गेस्ट हाउस में आए और चोरी करके दीवार फांदकर वापस चले गए। हालांकि दीवार पर जूते के निशान बने मिले हैं।