(बरेली)भारत और पाकिस्तान के बंटवारे मे जो लोग देश छोड़कर पाकिस्तान चले गए और उनकी संपत्ति पर स्थानीय लोगो ने अपना कब्ज़ा कर लिया था और लोग आराम से रह्ते है लेकिन यदि ऐसी संपत्ति पर कोई खुराफात करने बाला रह्ता हो तो सोचना पढ़ेगा ऐसा ही एक मामल जिला बरेली के तहसील के गाँव अटंगाचादॅपुर का सामाने आया सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस गाँव की एक शत्रु संपत्ति पर यही के स्थानीय निवासी रहने लगा है सूत्र बताते है की यह रहने बाला बहुत खुराफाती किस्म का है और आये दिन किसी न किसी से लडाई झगड़ा करता रहता है और इससे समाज मे भय का माहौल बना हुआ है और भविष्य मे किसी बड़ी घटना होने का खतरा भी है लेकिन अधिकारी किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से बच रहे है ऐसा क्यो है बहुत बड़ा सबाल है ।