अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्,अवध प्रांत के सीतापुर में आयोजित होने वाले 64 वें प्रांत अधिवेशन के निमित्त आज नगर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय सीतापुर शिक्षण संस्थान के प्रांगण में पूरे विधि विधान तथा वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ आज अधिवेशन हेतु “भूमि पूजन” किया गया । भूमि पूजन में नैमिषारण्य से आए प्रकांड बटुकों ने मंत्रोंच्चारणों से वातावरण को सुरम्य किया और पूजन संपन्न कराया । पूजन के पश्चात् प्रांत कार्यवाह प्रशांत शुक्ल ने बताया आज से आगामी अधिवेशन की तैयारियां पूरे जोरो से शुरू हो जाएंगी । अवध प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने बताया छात्र छात्राये एवं समस्त कार्यकर्ता अधिवेशन को लेकर बहुत उत्साहित है । पूजन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अवध प्रांत के प्रांत कार्यवाह श्री प्रशांत शुक्ला , अवध प्रांत संगठन मंत्री श्री अंशुल विद्यार्थी , समाजसेवी श्री शत्रुघ्न रस्तोगी , समाजसेवी श्री प्रखर तिवारी , विभाग प्रमुख मनु शर्मा , विभाग सह प्रमुख प्रो• एस पी सिंह , विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ल , जिला संगठन मंत्री ऋषभ कात्यायन, विभाग संयोजक अमन अवस्थी, जिला संयोजक अभिषेक बाजपेई , जिला सह संयोजक दिव्यांशी बंगाली , विभाग छात्रा सह प्रमुख साक्षी शुक्ला,बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल , जया सिंह , राकेश त्रिपाठी , राहुल मिश्र , उदित बाजपेई , स्वेतांशु बाजपेई , वैष्णवी सिंह , अनुराग तिवारी , अलखकांत श्रीवास्तव , हर्षित पांडेय , अनुराग मिश्रा , शिव रुद्र , अभय सिंह , आयुष मिश्रा , श्रेय शुक्ला,आयुष अवस्थी , आकाश अवस्थी , गोपाल मिश्रा , आयुष मिश्रा , समीर मिश्रा , शिवम् वर्मा , शिवा पांडेय , अमित नाग , सत्यम श्रीवास्तव , मान्या मिश्रा , यशवी रस्तोगी , सक्षम शर्मा , आयुष शुक्ला , पवन तिवारी , आयुष शुक्ला , प्रांजल तिवारी , अंकुर सोनी , विकाश वर्मा , मयंक , अभिषेक ओझा , रोहित अवस्थी, प्रिन्स मिश्र सहित राष्ट्रीय स्वयं संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नगर के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित लोगों की विशेष उपस्थिति रही ।