Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsवृक्षारोपण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बढ़े हुए लक्ष्य के...

वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बढ़े हुए लक्ष्य के सापेक्ष पौध प्राप्त करना सभी संबंधित अधिकारी आज ही करें सुनिश्चित किसी भी लापरवाही/ शिथिलता बरते जाने पर होगी कार्यवाही।

05 वर्ष से ऊपर के राजस्व वादों का सतप्रतिशत तथा अन्य लंबित वादों का लक्ष्य के सापेक्ष माह में निस्तारण करें सुनिश्चित साप्ताहिक रूप से निस्तारण की होगी समीक्षा।

विकासखंड स्तर पर मामलों के निस्तारण में संतुष्टि प्रतिशत कम रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को समीक्षा के दिए निर्देश।

एडीओ पंचायत द्वारा निस्तारण के मामलों में रुचि न लेने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को सतत निगरानी के दिए निर्देश।

गौवंशों के साथ अमानवीय व्यवहार करने/ उस पर नियमानुसार कार्यवाही न कराने/ करने पर संबंधित के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही।

अन्नपूर्णा भवन तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों का कार्य सतत निरीक्षण के साथ खंड विकास अधिकारी गुणवत्ता के साथ समय से करायें पूर्ण।

जिला समाज कल्याण अधिकारी के जूम मीटिंग में न जुड़ने (अनुपस्थित रहने) पर स्पष्टीकरण लिए जाने के दिए निर्देश ।

औरैया-जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं तथा वाद निस्तारण की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने के साथ ही वृक्षारोपण के बढ़े हुए लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित स्थान (पौधशाला) से कल अपराह्न तक पहुंच प्राप्त करना प्रत्येक दशा में करें सुनिश्चित इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बरते जाने पर की जाएगी कार्यवाही।


जिलाधिकारी ने लंबित राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि 05 वर्ष से ऊपर के सभी वाद सतप्रतिशत तथा अन्य वादों का दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष माह में निस्तारण करना तथा वाद निस्तारण की साप्ताहिक रूप से समीक्षा की जाएगी इसमें बरती जाने वाली लापरवाही के लिए संबंधित के विरुद्ध जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विकासखंड स्तर पर आईजीआरएस के प्राप्त मामलों में संतुष्टि प्रतिशत कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए और खराब प्रगति वालों पर कार्यवाही करने को भी कहा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत द्वारा प्राप्त मामलों के निस्तारण में रुचि न लेने पर निगरानी/ समीक्षा करने के निर्देश दिए और कहां की जनपद की रैंकिंग में हर स्तर पर सुधार लाया जाए इसमें गिरावट की स्थिति पर जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्यवाही करें/ करायें।


जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माणाधीन अन्नपूर्णा भवन व आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य की सतत समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। श्री त्रिपाठी ने मृत गोवंश को ट्रैक्टर से खींचे जाने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी अजीतमल को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण के संबंध में संबंधित पंचायत सिक्रेटरी द्वारा कोई जानकारी न दिए जाने/ अमानवीय व्यवहार किए जाने संबंधी लापरवाही किए जाने के संबंध में उसके विरुद्ध जांच करते हुए आज ही आख्या उपलब्ध करायें और लापरवाही बरतने/ दोषी पाए जाने पर नियमानुसार दंडित करें /करायें। उन्होंने जूम मीटिंग में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा प्रतिभाग न किए जाने/ अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments