मिश्रिख़/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर की मिश्रित तीर्थ नगर इकाई द्वारा वीरांगना झांसी की रानी की लक्ष्मीबाई की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन नगर कार्यकर्ताओ के द्वारा किया गया।यह आयोजन नगर के दधीचि कुंड परिसर पर आयोजित किया गया।जिसमें पूर्व नगर एसएफडी प्रमुख अजय चौबे व नगर मंत्री रवि मिश्र द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई की चित्र पर पुष्पांजलि दी गई गई। अजय चौबे ने आने विचार रखते हुए बताया कि देश को स्वतंत्र कराने में अंग्रेजो के विरुद्ध किस तरह 1857 की लड़ाई में महारानी लक्ष्मीबाई ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था।वही नगर मंत्री रवि मिश्र ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरित होने व अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण को सीखने की बात कही।इस मौके पर नगर मंत्री रवि,प्रांजुल मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, शिवा मौर्य,आकाश मिश्र, विश्व प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह, आकाश अवस्थी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।