जनपद कानपुर नगर – कानपुर जनपद व फतेहपुर जनपद की गरीब व असहाय कन्याओं की शादी, क्षेत्र के समाजसेवियों ने सोमवार को सम्पन्न करवाई। शादी समारोह जहानाबाद के रामतलाई मंदिर मे सम्पन्न हुआ। शादी हिन्दू सनातन धर्म की वैदिक विधि विधान व रीति रिवाज़ के अनुसार कराई गयी। तत्पश्चात कन्याओं को श्रृंगार का समान जैसे नथुनी, चैन, तोड़िया, बिछिया व मंगलसूत्र आदि आभूषण प्रदान किये गए तथा गृहस्थी का समान जैस थाली, साड़ी, टंकी, ग्लास, परात, बेड, प्रेस, कुर्सी इत्यादि उपयोगी समान प्रदान किया गया। शादी का पूरा खर्च समाजसेवियों द्वारा उठाया गया। समाजसेवियों के इस मुहिम के जरिये क्षेत्र की कन्याओं की शादी सम्पन्न हो पाई। इस नेक कार्य की तारीफ हर कोई करता नजर आ रहा है। समाजसेवियों द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार के कार्यक्रम सस्था के द्वारा अक्सर होते रहते है
जिससे जन कन्याण होता रहता है। वही सत्यम अवस्थी ने बताया कि इस सस्था से हर व्यक्ति जुड़कर जन कल्याण मे भाग ले सकता है और सस्था हमेशा ऐसे समाजिक कार्यक्रम करवाती रहती है। जानकारी के लिए बता दे कि अभी हाल ही मे संस्था ने निशुल्क गरीबों को पाठ्य सामग्री बाटने का काम किया था। शादी के दौरान श्री विष्णु फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु स्वरूप अवस्थी, उपाध्यक्ष सत्यम अवस्थी, आशीष द्विवेदी, अवधेश पुजारी, मुन्ना चौरसिया, उत्कर्ष तिवारी शिवम् यादव आदि समाजसेवी उपस्थित रहे व सहयोग प्रदान किया।