औरैया शहर के महावीर गंज स्थित एक गेस्ट हाउस में भाजपा की विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए अतिथियों ने भाजपाईयों की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा में भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और रामराज्य चल रहा है।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि डा सूर्य कुमार आईपीएस एवं राजेश राय आईपीएस ने सम्बोधित किया। राजेश राय ने कहा कि समाज में एकजुटता लाने के लिए भाजपा पूरे प्रयास कर रही है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सभी वर्गों को एक माला में पिरो रखा है। कहा कि यदि कोई भी अधिकारी आपसे किसी काम की रिश्वत मांगता है तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करें और अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को अवश्य इस बात से सूचित कराएं जिससे कि आपकी समस्या का निराकरण हो सके। डा सूर्य कुमार आईपीएस ने कहा कि भाजपा सरकार में सुशासन चल रहा है। जिसका परिणाम है कि गुंडे प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं और माफियाराज पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। इससे पूर्व कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, डा नीलाभ सिंह, श्रीमती नीना अवस्थी, प्रेमनाथ विश्नोई, अनिल कुमार विश्नोई जिला संयोजक, एश्वर्य शर्मा, नूपुर सिंह, रमन पोरवाल, मीनू राजावत, मनीष पांडेय, किट्टू विश्नोई, विपिन मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।