Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0सीतापुरविशाल कलस यात्रा के साथ बड़े हनुमान मंदिर पर श्रीमद भागवत कथा...

विशाल कलस यात्रा के साथ बड़े हनुमान मंदिर पर श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ ।

मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रिक हमेशा से त्याग और तपस्या का केंद्र रहा है । यहां पर तहसील कार्यालय के पीछे स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर आज विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा का आयोजन प्रारंभ हो गया है । आयोजित कार्यक्रम के आयोजक मंदिर पुजारी शैलेंद्र उर्फ सोना दीक्षित , महेश प्रसाद मिश्र बाबूजी , प्रवीण शुक्ला , प्रशांत शुक्ला , रूचित शुक्ला , अवनीश शुक्ला , रूपेंद्र शुक्ला राजा भैया , सुमन तिवारी , कुलदीप त्रिवेदी , मुकेश दीक्षित , गुड्डू मिश्रा इस धार्मिक कथा के आयोजक हैं । इस धार्मिक कथा का समय दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक तथा रात्रि 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक रखा गया है । आयोजित कथा के कथा व्यास पंडित सुकदेव शुक्ला ब्रह्म विज्ञान पीठ नैमिषारण्य एवं आचार्य ललित मिश्रा , अंकित पांडेय , अभिषेक मिश्र अपनी अमृत मई वाणी से इस धार्मिक कथा का श्रोताओं को रसपान कराएगे । यह कथा दिनांक 27 नवंबर को पूर्णाहुती एवं विशाल भंडारे के साथ समांपन की  जाएगी 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular