कस्बा पनवाड़ी के मातनपुरा स्थित बड़ी माता मंदिर प्रांगण में चल रहे सात कुण्डीय श्री शतचंडी महायज्ञ के 6 वें दिन श्री हनुमान शक्ति जागरण सुंदरकांड समिति द्वारा रात्रि में राम चरित मानस के सुन्दर काण्ड पाठ का संगीतमय रुप से सामूहिक पाठ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया
मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रकाश मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने बताया कि 3 वर्ष बाद शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है इसके पूर्व तीन वर्ष पहले भी आयोजन किया गया था इस वर्ष का कार्यक्रम गुप्त नवरात्रि में दिनांक 26 जून से प्रारंभ हुआ जो 5 जुलाई तक होगा !
यज्ञ का संचालन बनारस के प्रखंड विद्वानों के द्वारा कस्बे के विद्वान पंडित सुरेश तिवारी की देखरेख में कराया जा रहा है जिसमें यज्ञ राजा मुख्य यजमान अरविंद अग्रवाल एवं सहयोगी अन्य 6 यजमानों के साथ संपन्न कराया जा रहा है कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चलरहा है 4:00 से श्री डा विश्वेश्वरी जी के मुखारविंद से कथा कही जा रही है कथा यजमान तुलसीदास जैसवाल सहित राम कथा का रसपान करने के लिए क्षेत्र के हजारों संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिदिन पंडाल में आ रही है जिनकी समुचित व्यवस्था की गई है इसी के साथ प्रतिदिन रात्रि में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है
जिसमें कानपुर के ईसू तिलक धारी की रासलीला, क्षेत्रीय भजन संध्या, बुंदेली भजन संध्या, जवाबी कीर्तन, संगीतमय सामूहिक सुंदर काण्ड पाठ, रात्रि जागरण भजन संध्या उसी क्रम में कार्यक्रम के छठवें दिन बुधवार की रात्रि में कस्बा की श्री हनुमान शक्ति जागरण सुंदरकांड समिति के द्वारा क्षेत्र की सुख शांति की कामना को लेकर सामूहिक सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया