सरस्वती शिशु मंदिर बढ़नी में नए भवन निर्माण को लेकर विधायक विनय वर्मा ने पत्नी बबीता वर्मा सरस्वती शिशु मंदिर की पदाधिकारी सहित विधायक निधि से 25 लाख भवन निर्माण का शिलान्यास हुआ
बढ़नी नगर पंचायत में सरस्वती शिशु मंदिर में विधायक विनय वर्मा द्वारा नए भवन निर्माण का शिलान्यास हुआ विधायक निधि द्वारा 25 लाख का सौगात मिल विद्यालय को आज शाम को सरस्वती मंदिर में शिलान्यास को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा पत्नी बबीता वर्मा शिशु सुमित के अध्यक्ष शालू सिंह राजेंद्र केडिया गोकुल चंद गोयल संजय मित्तल विद्यालय प्रबंधक संतोष गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना हुआ प्रधानाचार्य हरिकेश पाठक विद्यालय के लिए नए वाहन का पूजन हुआ शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनय वर्मा अपने उद्बोधन में कहे जहां भी हमारी जरूरत पड़ती है मैं अपने तन मन धन से जरुर मदद करता हूं मैं इस विद्यालय परिवार से जब से जुड़ा मैं लगातार हर संभव विद्यालय को मदद करने में लग रहा है मैं जनता का सेवक हूं मुझे सेवक के रूप में लोग जनता ने विधायक चुनाव हो मैं जनता के लिए खरा उतरूंगा शिशु समिति के अध्यक्ष शैलू सिंह द्वारा कहा गया सहयोग से ही विद्यालय का संचालन होता है सरस्वती शिशु मंदिर एक संस्कारी विद्यालय है जहां बच्चों का चरित्र का विकास होता है विधायक जी को धन्यवाद देते हुए विद्यालय को हाई स्कूल तक मान्यता दे दिया गया है
नए भवन निर्माण होने पर बच्चों को समुचित व्यवस्था मिलेगा कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के अध्यक्ष राजेंद्र केडिया ने बताया इस विद्यालय का शिलान्यास मेरे पिताजी द्वारा हुआ है मैं निरंतर इस विद्यालय के सहयोग में रहता हूं जहां तक विद्यालय की जरूरत पड़ेगी वहां हर संभव मेरी मदद रहेगा कार्यक्रम में विद्यालय के उपाध्यक्ष संजय मित्तल ने लोगों को आभार प्रकट किया विधायक जी को धन्यवाद दिया विधायक ने विद्यालय के लिए नए भवन निर्माण के लिए 25 लाख की सौगात देने पर विद्यालय परिवार के प्रबंध समिति जीवन भर आभारी रहेगा मित्तल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के द्वारा हुआ कार्यक्रम में मौजूद अजय जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षक और शिक्षिका मनीष अग्रवाल भोले शंकर अग्रहरी अंकित रुंगटा मनोज पांडे पवन जायसवाल रामदास पांडे सरस्वती विद्या मंदिर सिद्धार्थ नगर के प्रधानाचार्य विद्यालय की कोषाध्यक्ष गोपाल मित्तल विजय पांडे दुर्गेश पांडे मनोज सोनी विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कमलापुरी गोरख साहू मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी जिला उपाध्यक्ष विनीत कमलापुरी त्रिजुगीनाथ अग्रहरि विद्यालय प्रबंधक संतोष गुप्ता आदि लोगों ने फूल माला से विधायक जी का स्वागत किया