बुधवार को विधानसभा की अनुसूचित जाति, अनुसूचित विमुक्त जातियों सम्बन्धी ग्राम्य विकास की बैठक में कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे प्रधान मंत्री आवास योजना सर्वे में पात्रों के छूटने वा जिला प्रशासन पर योजना के पर्याप्त प्रचार प्रसार न करने के कारण पूरे कानपुर नगर के कई ग्राम पंचायत में आवास पात्र की संख्या अत्यंत न्यून रही ,की शिकायत की। माननीय विधायक जी द्वारा अवगत कराया गया कि वो खुद इस सम्बन्ध में शीघ्र ही परियोजना निदेशक कानपुर नगर को बुला कर पूरे जनपद में आवास सर्वे की स्थिति जानेगी।
साथ ही ऐसी ग्राम पंचायत जहां आवास सर्वे की संख्या अत्यंत कम है जांच कराएगी।
किसी भी असहाय ,गरीब महिला, अंत्योदय व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता है।