मंगलवार को मेंहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी ने अपने कर्मा कला आवास पर जनता दरबार लगाया जहा क्षेत्र के दूर दराज के लोग अपने अपने दिक्कत परेशानियों को लेकर पहुंचे वही विधायक ने सभी के बातों को सुना तथा त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।इस क्रम में नौदरी कस्बा मेंहदावल धर्मसिंहवा आंतरी मेंहदीपुर आदि जगहों से लोगों का पूरे दिन आना लगा रहा तथा सभी जनता के बातों को विधायक ने सुना ।इस मौके पर सुनील यादव,सुभाष,रामजी ,अंकित चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।