मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने मंगलवार को अपने कर्मा कला आवास पर जनता दरबार लगाया जहा पर फरियादी सुबह अपने फरियाद को लेकर पहुंचे जिसका विधायक ने त्वरित निस्तारण किया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी के विषयों को संबंधित अधिकारियों से निस्तारण हेतु कहा।विधायक ने बताया कि मेरे पास क्षेत्र के दर्जनों लोग प्रति दिन अपने अपने परेशानियों को लेकर आते है सभी के बातों को मै सुनता हु और सभी के परेशनियों को त्वरित वही निस्तारित भी कर देता हु।वही क्षेत्र के जनता में विधायक के इस कार्य को लेकर खुशी होती है ।इस अवसर पर विनोद मिश्रा ,रामचंद्र मिश्रा ,सुभाष जायसवाल,सुनील यादव आदि लोग मौजूद रहे।