संत कबीर नगर,,,, पावर हाउस मेंहदावल में विद्युत सेवा महाअभियान के अन्तर्गत मेंहदावल खण्ड के कैम्प का निरीक्षण विधायक अनिल त्रिपाठी तथाUPPCL के MD शम्भू कुमार जी के साथ किए।
कैम्प में सभी अधिशाषी अभियंता मेंहदावल,उपखण्ड अधिकारी एवं कार्यकारी सहायक उपस्थित रहे।
कैम्प में विद्युत बिल सम्बन्धित समस्याओं को दूर कराने हेतु उपस्थित उपभोक्ताओं से प्रबन्ध निदेशक से अनिल त्रिपाठी ने वार्ता किया।
और मौके पर उपस्थित अधिकारीयों से शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित भी किए।
कैम्प निरीक्षण के पश्चात UPPCL के MD से वार्ता कर
👉सरबसडाडी उपकेन्द्र को शीघ्र ऊर्जीकृत कराने।
👉क्षेत्रवासियों को लो-बोल्टेज की समस्या से समाधान हेतु बढ़या ठाठर/ढोढ में नये उपकेन्द्र को स्थापित करने।
👉कुसुम योजना के अन्तर्गत सौर ऊर्जा उपकेन्द्र की स्थापना करने।
👉जर्जर तारों को शीघ्र बदलवाने।
👉विद्युत व्यवस्था से वंचित नवनिर्मित आवासीय क्षेत्रों में विद्युतीकरण का कार्य कराने।
👉संतकबीर नगर के सम्बन्धित उपभोक्ताओं जिनकी बिलिंग बाँसी खण्ड में हो रही है,उनकी बिलिंग मेंहदावल खण्ड में कराने।
👉संविदा के उन कर्मचारियों को जिनकी छटनी किन्ही कारणों से हुई है को समायोजित कराने हेतु प्रस्ताव पर सहमति आदि विषयों को विधायक ने उठाया ।
और वहां पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता को सभी समस्याओं को शीघ्र दूर कराने हेतु निर्देशित किए।