जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- नगर पालिका क्षेत्र घाटमपुर में विद्युत विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर जबरन बिना उपभोक्ता के सहमति के लगाएं जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाए जाने का जनता द्वारा प्रबल विरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद घाटमपुर नगर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर का लगाया जाना साजिश एवं अन्याय पूर्ण है। जिसको लेकर घाटमपुर नगर पालिका परिषद के सभासदों एवं नगर की सामाजिक संस्थाओं व्यापार मंडल तथा बार एसोसिएशन घाटमपुर व भारतीय किसान यूनियन एवं सामान्य जनमानस द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर सोमवार को नगर पालिका घाटमपुर से जूलूस निकालकर तहसील में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तथा ज्ञापन के माध्यम से पुरजोर मांग करते हुए घाटमपुर कस्बे व तहसील क्षेत्र में स्मार्ट मीटर न लगाएं जाने, तथा जो मीटर लगाए गए हैं उनको हटाकर पुनः पूर्व के मीटर लगाए जाने की मांग की।