जनपद लखीमपुर खीरी की विकासखंड लखीमपुर के ग्राम अम्बूपुर का है जहां विद्यालय में इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण कार्य में सचिव व प्रधान द्वारा बड़ा गोल माल किया जा रहा है दरसल विद्यालय में लग रही इंटरलॉकिंग में साइड में पीला ईंट और अन्य मानकविहीन सामग्री का उपायों किया जा रहा है जिसकी जानकारी के लिए ग्राम विकास अधिकारी से फोन से बात करने का प्रयास किया गया जिसमें कोई उत्तर नहीं मिला भ्रष्टाचार की सीमा यही खत्म नहीं होती जिसके बात हमारी टीम के द्वारा ग्राम वासियों से जानकारी ली गई जिसमें बताया गया कि गांव में जन्म से रहने के बावजूद हमारे पास रहे को घर नहीं है और प्रधान से बात भी की जाए तो यह कह कर टाल दिया जाता है कि अभी ब्लॉक से पैसे और नाम नहीं आया है जब आएगा बन जाएगा गांव में गांधी का अंबार लगा दिया साफ सफाई के कर्मचारी की जानकारी ली है तो बताया गया कभी कभी आते है बाकी महीनों बीत जाते है देखने तक नहीं आते है गांव में आवास के साथ साथ शौचालय ओर सामुदायिक शौचालय में भी घनघोर भ्रष्टाचार देखने को मिला जो कि ग्रामवासियों की माने तो सचिव और ग्राम प्रधान मिल कर बड़ा घोटाला कर रहे है