बंगरा झांसी। ब्लॉक मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बगरोनी जागीर से निकली हुई सड़क जो टहरौली मार्ग से जोड़ती हैं इसी बीच पथराई नदी विजयगढ़ और बगरोनी जागीर के मध्य में है जिसका निर्माण कार्य बीते 35 वर्षों से रुका हुआ है जिसकी शिकायत लेकर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक लोगों ने उपजिलाधिकारी टहरौली को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अगर यह पुल निर्माण हो जायेगा तो लगभग क्षेत्र के 20 से 25 गांव के लोगों को सीधा मार्ग जाने के लिए राहत मिल जायेगी और 15 किलोमीटर का चक्कर बच जायेगा जिससे राहगीर अपने समय की बचत कर सकेंगे और सभी लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्दी ही पुल निर्माण कार्य शुरू किया जाय ताकि इससे सभी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके।
इस मौके पर पुष्पेन्द्र कुशवाहा बिजना यदुवीर यादव विजयगढ़ प्रदीप यादव सतपुरा शिवम वाल्मीकि बगरोनी नरेश यादव विजयगढ़ रहीस पाल सुरेन्द्र प्रजापति टहरौली बबलू पटेल संजय कुशवाहा सचिन यादव लल्ला यादव विजयगढ़ आदि लोग मौजूद रहे