औरैया – जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में 12 जून, 2025 तक आयोजित होने वाले “विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025” को सफल बनाने के उददेश्य से जनपद स्तरीय समिति की बैठक की। बैठक में “विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025” के सफल संचालन हेतु विस्तृत रूप चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने समिति के समस्त सदस्यों को निर्देशित किया कि रूट मैप के अनुसार चिन्हित ग्रामों में स्वयं उपस्थित रहकर दिये गये विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुरूप अभियान का सफल संचालन कराना सुनिश्चित करें एवं अभियान के फोटोग्राफ सुरक्षित रखें यदि किसी के स्तर से अभियान में शिथिलता बरती जाती है तो नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगें।
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा० रामपलट, अधिशाषी अभियंता (नलकूप) राकेश कुमार, श्री प्रतिनिधि रेशम विभाग राजेश कुमार गुप्ता , सहायक अभियंता (सिंचाई) अंकित कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सुनील तिवारी, प्रतिनिधि मत्स्य विभाग रामाधार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भानुप्रताप, सहायक अभियंता लघु सिंचाई अजय कुमार शुक्ला, अपर जिला सहकारी अधिकारी (सहकारिता) कृष्ण मोहन, भूमि संरक्षण अधिकारी (अभि०) औरैया विमलेश कुमार , भूमि संरक्षण अधिकारी औरैया स्थान दिबियापुर विजय कुमार , हिमांशु रंजन श्रीवास्तव उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी औरैया आदि उपस्थित रहे