जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं पर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बेलहर कला पुलिस द्वारा बी एन एस के मामले में वांछित अभियुक्त सिकंदरपुर हरिराम निवासी पिपरा प्रथम को मंझरिया पठान चौराहे के पास से बेलहर पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।
उक्त अभियुक्त पर दिनांक 22.10.2024 को वादी की पुत्री को बहला फुसला कर भाग ले जाने के मामले में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। थाना बेलहर पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को बरामद भी किया गया।