लार:- लार सरकारी अस्पताल में जन औषधि केन्द्र का भव्य उद्घाटन किया गया। बरहज विधायक दीपक मिश्रा (शाका बाबा) व भाटपार विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने फीता काटकर किया उद्घाटन क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति भी रहे उपस्थित।
लार थाना क्षेत्र के खेमादेई गांव के मिल निवासी रवि प्रकाश सिंह(मुरारी सिंह) का यह जन औषधि केन्द्र खुला है। इसमें अस्पताल की सारी दवाएं कम दम में उपलब्ध रहेगी। जिससे कि अब बाहर किसी को दवा लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और कम से कम दाम में यहां हर दवाएं मिल जाया करेगी।