कमीशन का खेल खेल रहे ग्राम प्रधान सचिव से लेकर खण्ड विकास अधिकारी तक
मामला जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत फूलबेहड़ का है जहां पर विगत कई वर्षों से तैनात ग्राम विकास अधिकारी सौरभ वर्मा जिनके द्वारा नल रिबोर के नाम पर प्रतिवर्ष कई लाख रुपए निकल गए जाते है लेकिन आज भी नल की स्थिति संलग्न छायाचित्र में आपको स्पष्ट देखने के लिए मिल सकती है और इतना ही नहीं बल्कि किसी खण्ड अधिकारी द्वारा बिना कमीशन खेल के जांच कर ली जाए तो लाखों का घोटाला आपके सामने आ सकता है विगत कुछ दिन पूर्व आकाशी विकासखंड ईसानगर में जिला अधिकारी महोदय के द्वारा टीम गठित कर नल रिबोर की जांच कराई जा रही जिसमें कई फर्म ब्लैक लिस्ट की गई तथा सचिवों पर कार्यवाही की गई थी अगर ईमानदारी से अधिकारी के द्वारा विकासखंड फूलबेहड़ के नल रिबोर पर एक नजर डाली जाए तो शायद करोड़ों रुपए का घोटाले का खुलासा हो सकता है जिसमें ग्राम पंचायत श्रीनगर,हॉलीडे है तेंदुआ गौरा,इब्राहिमपुर सैदापुर आदि ये ऐसी जगह है जहां नालों की दशा देख कर और निकले गए लाखों रुपए से अंदाजा लग जाएगा कि कितना बड़े स्तर पर ग्राम प्रधान सचिव व खण्ड विकास अधिकारी मिलीभगत से घोटाला किया जा रहा है