धनघटा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक 17 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति जीव गांव निवासी अमरेश गौड़ की पुत्री तन्नु गौड़ की मौत के बाद परिजन जल्दबाजी में दाह संस्कार की तैयारी करने लगे।गांव के एक व्यक्ति ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लोहरैया पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दाह संस्कार रोक दिया और शव को अपने कब्जे में ले लिया। धनघटा थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्र भी अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।