मामला लखीमपुर सदर का है जहां लखीमपुर की नगर पालिका एक तरफ स्वच्छ भारत स्वच्छ लखीमपुर का नारा लगती है दूसरी तरफ अपनी ही गाड़ियों में गंदगी का अंबार लेकर खुले में चलती है छायाचित्र में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से लखीमपुर की गाड़ी गिला कूड़ा ओर गंदगी खुले में लेकर जा रही है जिससे आम जन मानस को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है और गाड़ी के पीछे चल रहे लोगों पर उसका कूड़ा भी गिरता है और उसकी बदबू से परेशान हो जाते हैm नगर पालिका को इस संबंध में ध्यान देना चाहिए जो की गाड़ियों को ढककर ही कूड़े कचरे को उसके स्थान तक ले जाना चाहिए लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव को इस बात से अंजनता दिखाते हुए कचरे की गाड़ी को पूरी तरह ऊपर से खुली ही लिए जाता है ले जाया जाता है जो कि बड़ी बीमारियों को जन्म देता है