जनपद कानपुर नगर घाटमपुर-हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन से जुड़े गांवों पडरी गंगादिन, बरीपाल, असगहा, आदि गांवो के ग्राम प्रधानों ने घाटमपुर विधानसभा की क्षेत्रीय विधायिका के नाम जिला पंचायत सदस्य सोमवती निषाद पति को 10 नवंबर 2024 दिन रविवार को ज्ञापन सौपा, जिसमें अवगत कराया कि हम ग्राम प्रधानों के गांव सभा के पास हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन से ग्राम पडरी गंगादिन, बरीपाल, असगहा तक रोड लाइट की व्यवस्था व चाहते हैं। रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड से पडरी गंगादिन, असगहा, बरीपाल तक पूरी घनी आबादी क्षेत्र हो गया। जिस कारण से क्षेत्रीय ग्राम वासियों और यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक आने-जाने में असुविधा होती है। व बरीपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाया जाए, व आरसीसी रोड का निर्माण किया जाए। अतः क्षेत्रीय जनता के हित को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड से गंगादिन, बरीपाल असगहा तक रोड लाइट की व्यवस्था प्रशासन व बिजली विभाग द्वारा किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्यपति रामकरन निषाद, अधिवक्ता उदय नारायण, रामबाबू प्रधान बम्हौरी, बाबूलाल आज लोग मौजूद रहे।